"हम सिर्फ़ मदद नहीं करते --- हम ज़िंदगियाँ आत्मनिर्भर बनाते हैं।"
हमसे जुड़ेंGHAR AANGAN FOUNDATION कोई आम संस्था नहीं है। ये एक क्रांति है। एक जुनून है। एक चिंगारी है, जो हर गांव, हर गली और हर आंगन से उठ रही है --- जहाँ औरतें सिर्फ रोटियाँ नहीं बेलतीं, अपने हौसलों को गूंथती हैं। जहाँ बेटियाँ सिर्फ किताबें नहीं पढ़तीं, अपने भाग्य को फिर से लिखती हैं।
हमने देखा है दीदी के चेहरे पर वो खामोशी... जो कहती है --- 'काश मुझे भी एक मौका मिला होता!' हमने सुनी है उस बेटी की सिसकी... जो कहती है --- 'स्कूल जाना चाहती थी, पर रास्ता बंद था!' हमने महसूस किया है उस नौजवान का दर्द... जो कहता है --- 'हुनर है, लेकिन किसी ने पूछा नहीं!'
और तभी हमने ठाना --- अब नहीं रुकेगा कोई! अब GHAR AANGAN FOUNDATION हर दरवाज़ा खोलेगा।
महिलाओं को शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक समानता प्रदान कर, उन्हें निर्णय लेने में सक्षम बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।
प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु हम वर्ष के अंत में स्कॉलरशिप फॉर्म जारी करते हैं।
जीवन दान के माध्यम से हम महिलाओं को स्वास्थ्य सेवा के फीस में छूट प्रदान करवाने की योजना बना रहे हैं।
PMPI के माध्यम से हम महिलाओं को डिजिटल शिक्षा का प्रसार करने की योजना बना रहे हैं।
Roshni Group के माध्यम से हम महिलाओं को लघु उद्योग की ट्रेनिंग देकर रोजगार के अवसर प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।
संदेश एक्सप्रेस के माध्यम से हम महिलाओं को सरकारी एवं प्राइवेट और लोकल्स अपडेट्स और जानकारी प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।
हर वर्ष के अंत में हम 11 निर्धन और बेसहारा बेटियों का चयन करते हैं, जिनके माता या पिता नहीं होते। 5 वरिष्ठ अधिकारियों की समिति इन आवेदनों की गहन जांच करती है। पात्र पाए जाने पर उनकी शादी में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
और जानेंखेल, चित्रकला, नृत्य, संगीत आदि क्षेत्रों की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एक वर्ष की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है जो न केवल उनकी शिक्षा में सहायक होती है, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्य की ओर प्रेरित भी करती है।
और जानेंहम उन महिलाओं को आध्यात्मिक तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान करते हैं, जो संस्था में उत्कृष्ट योगदान देती हैं। यह न केवल उनके समर्पण को सम्मान देने का तरीका है, बल्कि उन्हें नई ऊर्जा और प्रेरणा भी देता है।
और जानें"हमने सिर्फ़ आँकड़े नहीं बदले --- हमने ज़िंदगियाँ बदली हैं।"
राज्य
ज़िले
गाँवों तक पहुँचा असर
महिलाएँ बनीं आत्मनिर्भर
घर आंगन फाउंडेशन, कठौतिया लाइन फर्स्ट एंड सेकंड फ्लोर, सिटी चौक, पटना-800001 बिहार
+91-8862932342
support@gharaanganfoundation.org
www.gharaanganfoundation.org